इंदौर में PWD का कार्यपालन यंत्री जायसवाल 3 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

इंदौर। बुधवार रात लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर में PWD के कार्यपालन यंत्री धर्मेंद्र जायसवाल को 3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों उसके पलासिया क्षेत्र में स्थित सरकारी बंगले से गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त पुलिस को यह शिकायत मिली थी कि लोक निर्माण विभाग के संभाग क्रमांक 1 के कार्यपालन यंत्री धर्मेंद्र जायसवाल के द्वारा चिराग कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार महरुद्दीन खान से ₹50 लाख का बिल मंजूर करने के लिए साढ़े तीन लाख रिश्वत की मांग की है रही है, बाद में सौदा तीन लाख में तय हुआ।


इस ठेकेदार के द्वारा महू से ओल्ड एनएच-3 रोड़ जुलवानिया तक सड़क का निर्माण किया गया है। इस निर्माण कार्य का ही 50 लाख रुपए का बिल लगाया गया है। इस बिल को पास करने के लिए इंजीनियर द्वारा यह राशि मांगी जा रही थी।



बेटी की बीमारी के कारण घर बुलाया


बताते हैं पहले आरोपी ने ठेकेदार को शाम को अपने ऑफिस पर ही बुलाया था लेकिन इसी बीच उसकी बेटी की तबीयत खराब होने का बाद में उसे रात को लगभग 9 बजे अपने ओल्ड पलासिया स्थित सरकारी निवास नम्बर ई-2 पर आने के लिए कहा। ठेकेदार वहां पहुंचा और उसने इंजीनियर को ₹3 लाख की राशि रिश्वत के रूप में दी। तभी रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।


अपुष्ट सूत्रों के अनुसार जिस दराज में उसने रिश्वत के ₹300000 रखें उसी ड्राज में करीब आठ दस लाख रुपए और रखे मिले। इसके बाद टीम ने उसके घर पर उसकी संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी है । विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। इस कार्रवाई को एसपी लोकायुक्त सव्यसाची सराफ के निर्देशन में डीएसपी संतोष सिंह भदोरिया, निरीक्षक सुनील उइके, राहुल गजभिए, आरक्षक प्रमोद, यादव, शिव प्रकाश पाराशर, रामेश्वर निंगवाल, शैलेंद्र सिंह बघेल, अनिल परमार व चालक शेर सिंह ठाकुर शामिल रहे।